Thursday, 25 January 2024

AD और BC differences

 

AD और BC को किन अन्य नामों से जाना जाता है?

कभी कभी AD की जगह CE; तथा BC की जगह BCE का प्रयोग होता है. CE अक्षरों का प्रयोग कॉमन एरा तथा BCE का प्रयोगबिफोर कॉमन एराके लिए होता है.हम इन शब्दों के प्रयोग इसलिए करते हैं क्योंकि विश्व के अधिकांश देशों में अब इस कैलेन्डर का प्रयोग सामान्य हो गया है. भारत में तिथियों के इस रूप का प्रयोग लगभग 200 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था.
कभी कभी अंग्रेजी के B.P. अक्षरों के प्रयोग भी होता है जिसका मतलब होता हैबिफोर प्रेजेंट” (वर्तमान से पहले).

ईस्वी (AD) और ईसा पूर्व(BC )में क्या अंतर होता है? (Difference between the AD and BC)

1. AD का मतलब ईसा मसीह के जन्म के बाद की तारीख से है, जबकि BC का मतलब ईसा मसीह के जन्म के पहले से है.

2. AD का फुल फॉर्म Anno Domini होता हैजबकि BC का फुल फॉर्म Before Christ होता है.

3. AD  को दूसरे नाम CE (Common Era) के नाम से भी जाना जाता है जबकि BC का एक अन्य नाम BCE (Before Common Era) है.





4. लिखने के स्टाइल में किसी भी तिथि को “AD 2017” लिखा जाता है, जबकि BC को लिखने के लिए तिथि के बाद में BC जोड़ा जाता है जैसे “356 BC” (सिकंदर का जन्म).

5. CE or AD में वर्ष कालानुक्रमिक क्रम (chronological order) में गिने जाते हैं, अर्थात् वर्ष 400 ईस्वी के बाद 401 ईस्वी आता है जबकि BC or BCE में इसका उल्टा होता है और 301 .पू. या BC के बाद 300 .पू. आता है.

उदाहरण: सिकंदर का जन्म 356 .पू. (356 BC) में अर्थात ईसा-मसीह के जन्म से 356 वर्ष पहले हुआ था, जबकि उसकी मृत्यु 323 . पू. (323 BC) में अर्थात ईसा-मसीह के जन्म से 323 वर्ष पहले हुई थी.

 

No comments:

Post a Comment

Second Term Exam-2081Class XII [Management] AROMA English Secondary School

  AROMA English Secondary School Second Term Exam-2081                                        F.M.: 75 Class XII [Management]         ...